डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान की बिना कोई मैच जीते हुई विदाई, बारिश ने मैच धोया, आगे भी मौसम का खतरा

डिफेंडिंग चैम्पियन और मेजबान पाकिस्तान तथा बांग्लादेश की चैम्प्यिन्स ट्रॉफी 2025 से बिना कोई भी मैच जीते विदाई हो गयी। गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में मैच होने वाला था, लेकिन भारी बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द कर दिया गया। इस तरह दोनों टीमों ने एक-एक अंक शेयर टूर्नामेंट से विदाई ले ली है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच का रद्द होना एक छोटी खबर हो सकती है, लेकिन उससे बड़ी खबर यह है कि पाकिस्तान में जो भी मैच शेष हैं, वे पूरे होने के लिहाज से कितने सुरक्षित हैं। दरअसल, इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय है। इसने भारत के उत्तरी हिस्सों को ही नहीं, पाकिस्तान को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले रखा है। 25 फरवरी को रावलपिंडी में ही आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा था। दोनों टीमों को भी एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा था। अब आस्ट्रेलिया एक बार फिर से बारिश की चपेट में आने वाला है। 28 फरवरी को ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के साथ अपना अंतिम मैच खेलना है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार के साथ शुक्रवार को भी बारिश की सम्भावना है। आस्ट्रेलिया के लिए यह संतोष की बात है कि उसके बाद 2 मैचों से 3 अंक हैं। कल का मैच अगर रद्द भी हो जाता है तो उसे फिर 1 अंक मिलेगा और कुल 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा। 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका को इंगलैंड के साथ कराची में खेलना है। हालांकि कराची में शनिवार को मौसम ठीक-ठाक रहने का अनुमान है। इसके बाद सेमीफाइनल का एक मैच लाहौर में 5 मार्च को खेला जाना है। भारत के चूंकि सारे मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। वहां पर मौसम को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने इंगलैंड को ‘आउट’ कर रोमांचक बनायी चैम्पियन्स ट्रॉफी के ग्रुप बी से सेमीफाइनल की रेस