Oscar 2024: ‘Oppenheimer’ ने जीता बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड, जानें किस-किसको मिला ऑस्कर

Oscar 2024

Oscar 2024: लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आज (11 मार्च को) को 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान हो गया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शुमार अकादमी अवार्ड्स 2024 (Oscars 2024) का आयोजन लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में हुआ है. 96वें अकादमी अवार्ड्स (Oscars 2024) में कई फिल्मों का दबदबा देखने को मिला है, जिसमें ओपेनहाइमर (Oppenheimer) ने बाजी मारी है. जहां’ओपेनहाइमर’ के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को बेस्ट डायरेक्शन के लिए ऑस्कर (Oscars 2024) मिला है. तो वहीं सिलियन मर्फी (Cilian Murphy) भी इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर चुने गए हैं.

image source: social media
image source: social media

बेस्ट डायरेक्टर

क्रिस्टोफर नोलन – ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्टर

सिलियन मर्फी – ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्ट्रेस

एम्मा स्टोन – पुअर थिंग्स

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

रॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपेनहाइमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

Da’Vine Joy Randolph – द होल्डओवर्स

ओरिजनल स्क्रीनप्ले

जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी: एनाटॉमी ऑफ़ ए फ़ॉल

बेस्ट सिनेमटोग्राफी

ओपेनहाइमर: होयते वान होयटेमा

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग

“बार्बी” से वॉट वॉस आई मेड फॉर

Live Action Short Film

हेनरी शुगर की अद्भुत कहानी

एनिमेटेड फीचर फिल्म

द बॉय एंड द हीरोन

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

20 डेज इन मारियुपोल

इंटरनेशनल फीचर फिल्म

इंट्रस्ट ऑफ जोन (यूनाइटेड किंगडम)

मेकअप और हेयरस्टाइल

पुअर थिंग्स

फिल्म एडिटिंग

ओपेनहाइमर

‘पूअर थिंग्स’ के लिए एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

image source: social media
image source: social media

ऑस्कर 2024 में क्रिस्टोफर नोलन डायरेक्टेड ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा  भले ही बना रह हो, लेकिन इस बार ‘ओपेनहाइमर’, ‘बार्बी’, ‘पूअर थिंग्स’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. ओपेनहाइमर को 96वें अकादमी अवॉर्ड्स (Oscars 2024) में 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. तो वहीं ‘बॉर्बी’ और ‘पूअर थिग्स’ को भी कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. ‘पूअर थिंग्स’ के लिए एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड -बिहार

ये भी पढ़ें : Miss World का ताज अपने नाम नहीं कर पायी Sini Shetty, छलके आंसू तो मां ने संभाला