FIH Olympic Qualifier मुकाबले रांची में शुरू, 8 में से 3 टीमों को ही मिलेगा पेरिस का टिकट

Olympic Qualifier matches start in Ranchi, 3 teams will get Paris tickets

झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय हॉकी का महामेला शुरू हो गया है। Women’s Asia कप के सफल संचालन के बाद FIH Women’s Olympic Qualifier मैच का रांची के मोरहाबादी के मरङ जयपाल सिंह मुण्डा हॉकी स्टेडियम में आगाज हो गया है। झारखंड के राज्यपाल माननीय सीपी ओलिंपिक क्वालिफायर मैचों का का उद्घाटन किया। माननीय राज्यपाल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था

FIH Olympic Qualifier मुकाबलों में भारत समेत कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। ये 8 टीमें हैं- भारत, जापान, अमेरिका, चेक गणराज्य, न्यूजीलैंड, इटली, चिली, और जर्मनी। 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप A में जर्मनी, चिली, जापान और चेक गणराज्य हैं। जबकि ग्रुप B में भारत, इटली, न्यूजीलैंड और अमेरिका की टीमें हैं।

इस तरह खेला जायेगा FIH Olympic Qualifier

FIH Olympic Qualifier की शुरुआत ग्रुप A के जर्मनी और चिली के बीच मैच से हुई है। क्वालिफायर मैच 16 जनवरी तक खेले जायेंगे। इसके बाद दोनों ग्रुपों से 2-2 टीमें अगले चक्र में पहुंचेंगी। इन्हीं 4 टीमों में से ही तीन टीमें पेरिस ओलिम्पक के लिए क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल से पहले 5 से 8 स्थान के लिए मैच खेले जायेंगे। यह Crossover Round होगा। Crossover Round का पहले मैच ग्रुप A की तीसरे स्थान की टीम और ग्रुप B की चौथे स्थान की टीम के बीच मैच होगा। Crossover Round का दूसरा मैच ग्रुप B की तीसरे स्थान की टीम और ग्रुप A की चौथे स्थान की टीम के बीच होगा। इसके बाद का मैच सातवें और आठवें स्थान के लिए खेला जायेगा। यह मैच Crossover 1 और Crossover 2 मैच के लूजर से होगा। अगला मैच  पांचवें और छठे स्थान के लिए होगा। यह मैच Crossover 1 और Crossover 2 मैच के विनर के बीच होगा।

सेमीफाइनल और फाइनल

ग्रुप Aऔर ग्रुप B से पहुंची चार टीमों के बीच सेमीफाइनल और इनके विनर के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा। सेमीफाइनल की दोनों विनर टीमें पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई कर जायेंगी। इसके बाद पेरिस ओलम्पिक की तीसरी टीम का फैसला तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले जाने वाले मैच से होगा जो कि सेमीफाइनल में हारी हुई टीमों के बीच खेला जायेगा। तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेल जाने वाले मैच की विनर टीम पेरिस ओलिम्पक में पहुंचने वाली तीसरी टीम होगी। यानी दोनों फाइनलिस्ट और तीसरे नम्बर की टीम रांची से सीधे पेरिस के लिए उड़ान भरेंगी।

FIH Olympic Qualifier का पूरा Schedule

ग्रुप A

13 जनवरी –  जर्मनी – चिली –  12.00 PM

13 जनवरी – जापान – चेक गणराज्य  – 02.30 PM

ग्रुप B

13 जनवरी – न्यूजीलैंड – इटली 05.00 PM

13 जनवरी – भारत – अमेरिका 7.30 PM

ग्रुप A

14 जनवरी – चिली – चेक गणराज्य – 12.00 PM

14 जनवरी – जापान – जर्मनी – 02.30 PM

ग्रुप B

14 जनवरी – अमेरिका – इटली 05.00 PM

14 जनवरी – भारत – न्यूजीलैंड 07.30 PM

15 जनवरी – विश्राम दिवस

ग्रुप A

16 जनवरी – जर्मनी – चेक गणराज्य – 12.00 PM

16 जनवरी – चिली – जापान – 02.30 PM

ग्रुप B

16 जनवरी – अमेरिका – न्यूजीलैंड – 05.00 PM

16 जनवरी – भारत – इटली – 7.30 PM

Crossover Round

C1 – 18 जनवरी – ग्रुप A 3rd Place – ग्रुप B 4th Place 10.30 PM

C2 – 18 जनवरी – ग्रुप B 3rd Place – ग्रुप A 4th Place 01.30 PM

सेमीफाइनल

18 जनवरी – पहला सेमीफाइनल – ग्रुप A1 – ग्रुप B2 –  04.30 PM

18 जनवरी – दूसरा सेमीफाइनल – ग्रुप B1 – ग्रुप A2 – 07.30 PM

सातवें और आठवें स्थान के लिए मैच

19 जनवरी –  C1 की हारी टीम – C2 की हारी टीम – 10.30 PM

पांचवें और छठे स्थान के लिए मैच

19 जनवरी –  C1 की विजयी टीम – C2 की विजयी टीम – 01.30 PM

तीसरे स्थान के लिए मैच

19 जनवरी – सेमीफाइनल 1 की हारी टीम – सेमीफाइनल 2 की हारी टीम 04.30 PM

फाइनल

19 जनवरी – सेमीफाइनल 1 की विजयी टीम – सेमीफाइनल 2 की विजयी टीम 07.30 PM

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: आईएएस की पत्नी प्रीति कुमारी को दोबारा बुलाएगा ईडी! बर्लिन अस्पताल की भूमि में आखिर क्या है ‘गोलमाल’!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *