Jharkhand: सीएम हेमंत की रिट पर अब 30 अगस्त को सुनवाई, समन अवहेलना का है मामला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर क्रिमिलन रिट पर सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में अब 30 अगस्त को होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन की बार-बार अवहेलना किये जाने को लेकर एजेंसी ने रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट में जो याचिका दायर की है उसको निरस्त करने के लिए हेमंत सोरेन की ओर से क्रिमिनल रिट हाई कोर्ट में दायर किया गया है। हेमंत सोरेन ने ईडी के शिकायत वाद को निरस्त करने का हाई कोर्ट में आग्रह किया है। बता दें कि जमीन से जुड़े घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10 बार समन भेजा था लेकिन सीएम ईडी के सम्मुख दो बार ही पेश हुए थे। इसी को एजेंसी ने सीएम द्वारा समन की अवहेलना मानकर शिकायतवाद दर्ज कराया था।

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी के शिकायत वाद पर रांची सीजेएम कोर्ट ने संज्ञान लिया था। बाद में यह मामला रांची एमपी-एमएलए कोर्ट में मामला ट्रांस्फर हो गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:      

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *