बुधवार शाम पांच बजे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अब सभी उम्मीदवर डोर टू डोर कैम्पन कर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की ही अपील कर सकेंगे। दूसरे चरण में 13 राज्यों की कुल 88 सीटों पर मतदान होना है। वैस इस चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल के बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है।
दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है
दूसरे चरण के चुनाव में देश के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। केरल की वाडनाड सीट से राहुल गांधी (कांग्रेस), उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से हेमा मालिनी (भाजपा), मेरठ सीट से अरुण गोविल (भाजपा), बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव (निर्दलीय), महाराष्ट्र की अमरावती सीट से नवनीत राणा (भाजपा), तमिलनाडु की तिरुवनन्तपुरम सीट से शशि थरूर (कांग्रेस), छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल (कांग्रेस), राजस्थान की कोटा सीट से ओम बिरला (भाजपा), जालोर से वैभव गहलोत (कांग्रेस), कर्नाटक की मांड्या सीट से एचडी कुमार स्वामी (जेडीएस), बेंगलुरु साउथ सीट से तेजस्वी सूर्या (भाजपा) दूसरे चुनाव में चर्चित चेहरे हैं और इनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
बिहार की पांच सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होना है। इन पांच लोकसभा सीटों के लिए 50 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से तीन महिलाएं और 47 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 16 प्रत्याशियों ने निर्दलीय पर्चा भरा है। इन सभी सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी इंडी गठबंधन के दलों से मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। जिनमें कांग्रेस से तीन और आरजेडी से दो प्रत्याशी हैं। बहुजन समाज पार्टी पार्टी ने भी बिहार में अपने चार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। 20 प्रत्याशी छोटे दलों से हैं।
कहां कितनी सीटों पर मतदान
जम्मू-कश्मीर: जम्मू लोकसभा
पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट
असम: दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, करीमगंज, सिलचर और नौगांव
बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका
छत्तीसगढ़: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर
मध्य प्रदेश: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद
महाराष्ट्र: बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी
उत्तर प्रदेश: अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा
राजस्थान: टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारा
कर्नाटक: उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार
केरल: कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: शराब बिक्री में CBI जांच के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, याचिका के औचित्य पर सवाल