Jharkhand: रांची में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक समिति ने मनाई नेता जी की जयंती, आदर्शों को अपनाने का किया आह्वान

Netaji's birth anniversary celebrated in Ranchi, call to adopt idealsNetaji's birth anniversary celebrated in Ranchi, call to adopt ideals

झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक समिति  के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती त्रिकोण हवन कुंड सुभाष चौक में  मनाई गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के पहले प्रेस फोटोग्राफर कुलदीप सिंह दीपक ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला. .इससे पहले उन्होंने नेताजी को माला अर्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक समिति के संस्थापक जगदीश सिंह जग्गू ने भी उपस्थित युवाओं को नेताजी की जीवनी से से सीख  लेकर उनके जीवनी से प्रेरित होकर देश निर्माण के कार्य में लगाने का  संदेश दिया. इस अवसर राजेश ठाकुर, रमेश गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, हिमांशु बॉस के साथ ही अमेरिका साव, जितेंद्र साव, दीपक गुप्ता, संदीप ठाकुर, अजीत ठाकुर, माही गुड्डू शर्मा, सुजल ठाकुर, प्रेम ठाकुर आदि ने विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं  के बीच लड्डू और मिठाइयां भी वितरित किया.

यह जानकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक समिति के मीडिया प्रभारी परवाज़  खान ने दिए.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: बिना तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार पहुंच गये राजभवन, सियासी गलियारों में मची हलचल