Gopal Mandal: सत्तापक्ष के विधायक ने होली के बहाने मर्यादा को तार तार कर दिया। सारे नियम कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई,बात हम जदयू के विधायक गोपाल मंडल की कर रहे हैं जिन्होंने सार्वजनिक मंच पर सारी सीमाएं लांघ दी, छैला बिहारी के साथ मंच पर गाना गाते हुए उन्होंने इसकदर गंदे शब्द का प्रयोग किया कि मानो वह विधायक नहीं हो कहीं के मूर्ख हो अभद्र हो, विधायक जी ने मंच पर गंदा गाना ही नहीं गाया बल्कि यह भी कहा की हम को वायरल करने वालो सुन लो हम चुम्मा लेते हैं तो वायरल करते हो हम सबको चुम्मा लेते हैं आज इसको कल उसको बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं जितना वायरल करना करते रहो, मौका होली मिलन समारोह का था। नवगछिया में होली मिलन समारोह में गोपाल मंडल ने सारी मर्यादाएं लांघ दी.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, रांची लाने के दौरान भागने की कर रहा था कोशिश