बिहार में आरा से दिनदहाड़े बहुत बड़ी लूट की आपराधिक घटना की खबर आ रही है। जहां अपराधियों ने हथियारों के बल पर शहर के तनिष्क शो रूप से 25 करोड़ रुपयों के गहनों की लूट की है। तनिष्क शो-रुम के स्टोर मैनेजर के अनुसार लूट 25 करोड़ की हुई है। लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और उसने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शो रूम को सील कर दिया है।
जहां पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, वह काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है, फिर भी बेखौफ अपराधियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। स्टोर मैनेजर मृत्युंजय कुमार के अनुसार, हथियारों के बल पर अपराधी शो रूम अंदर घुसे और चंद मिनटों में जेवरात लूटकर फरार हो गये। जिनकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। अपराधियों ने एक सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की और उसकी बंदूक छीनकर फरार हो गये। अपराधारियों की संख्या 6 बतायी जा रही है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने लोकसभा में वोटर लिस्ट गड़बड़ी का मुद्दा उठाया, सदन में चर्चा की उठायी मांग