Nepal Landslide: नेपाल में यात्रियों से भरी 2 बस नदी में गिरी, लैंडस्लाइड की तबाही में 60 से अधिक यात्री लापता

Nepal Landslide

Nepal Landslide: नेपाल में कूदरत ने कहर बरपाया है. नेपाल में लैंडस्लाइड ने ऐसी तबाही मचाई कि चीख-पुकार मच गई. नेपाल में भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी 2 बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. इन दो बसों में सवार 63 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसमें सात भारतीय बताए जा रहे हैं. फिलहाल, रेस्क्यू टीम मौके पर है और बचाने की जंग जारी है. बचावकर्मियों ने भूस्खलन के मलबे को हटाना शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई एक बस वीरगंज से काठमांडू तो दूसरी बस गौर से काठमांडू जा रही थी. नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन की वजह से ही यह हादसा हुआ है. नारायणघाट और मुग्लिंग के बीच की यह घटना सुबह 3.30 की है. इस हादसे में कई के मारे जाने की संभावना है. मरने वालों में कई भारतीय भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बन्ना गुप्ता के औचक निरीक्षण में पाई गई अनियमितता पर हुई कार्रवाई, JSFC के कडरू-2 गोदाम के सहायक प्रबंधक निलंबित