अयोध्या में सुरक्षा इतनी होगी चौकस कि परिन्दा मार न सके पर, परमाणु हमलों से निपटने वाली एनडीआरएफ टीमें रहेंगी तैनात

NDRF teams to deal with nuclear attacks will remain deployed

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुरक्षा व्यवस्था कितनी चौकस होगी, इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि उस दिन एनडीआरएफ की कई टीमें वहां पर तैनात रहेंगी। आपको बता दें कि एनडीआरएफ की टीमें परमाणु हमले से निबटने में सक्षम हैं। प्रशिक्षित एनडीआरएफ की एक टीम रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु हमलों के साथ-साथ भूकंप और डूबने की आपदाओं से कुशलता से निबट सकती है। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल के अनुसार एनडीआरएफ की टीमों ने अयोध्या में ड्रील शुरू कर दी है। बता दें कि 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश-विदेश से हजारों विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसलिए सुरक्षा में कोई चूक की गुंजाइश न रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: वाह क्या खूब! पेंसिल की नोक पर उकेर दी श्रीराम की प्रतिमा, लम्बाई सिर्फ 1.3 से.मी.