NDA Meeting: नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, अमित शाह, एकनाथ शिंदे पीएम आवास पहुंचे, NDA की बैठक शुरू

nda meeting, nitish kumar, pm modi

NDA Meeting: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिये हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर विजयी घोषित किया गया है। बता दें कि लोकसभा में 543 सदस्य हैं, लेकिन सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 542 सीटों के लिए मतगणना हुई। बुधवार को जारी किए गए अंतिम परिणाम के मुताबिक NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। बीजेपी के उम्मीदवारों ने इस बार भी मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी 240 सीट जीत पाई जो कि बहुमत के लिए 272 सीट के आंकड़े से कम है। ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए NDA में सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत है।

इसी के साथ देश की सियासत में लगातार हलचल जारी है और इससे जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बनें रहें:

पीएम आवास पर एनडीए की बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एनडीए की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में एनडीए के घटक दलों के सभी नेता मौजूद हैं। जेडीयू के नीतीश कुमार, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, शिवसेना (शिंदे) के एकनाथ शिंदे और जेएनएन के पवन कल्याण भी मौजूद हैं।

चिराग पासवान, पवन कल्याण पीएम आवास पहुंचे

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान और जेएनएन के नेता पवन कल्याण पीएम आवास पहुंचे

चंद्रबाबू नायडू, जयंत चौधरी पीएम आवास पहुंचे

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी पीएम आवास पहुंचे। एनडीए की बैठक में होंगे शामिल।

नीतीश कुमार पीएम आवास पहुंचे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुके हैं।

अमित शाह पीएम आवास पहुंचे, ललन सिंह नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे

एनडीए की बैठक के लिए गृह मंत्री अमित शाह पीएम आवास पर पहुंचे। इस बीच जेडीयू सांसद ललन सिंह नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

अमित शाह पीएम आवास पहुंचे, ललन सिंह नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे

एनडीए की बैठक के लिए गृह मंत्री अमित शाह पीएम आवास पर पहुंचे। इस बीच जेडीयू सांसद ललन सिंह नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

इसे भी पढें: Nitish Kumar Tejashwi Yadav : एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए Nitish Kumar और Tejashwi Yadav, क्या नीतीश फिर करेंगे खेला?