Nawada Crime: नवादा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने महिला पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत

Nawada Crime

Nawada Crime: नवादा में बेखौफ बदमाशों ने एक महिला के शरीर में कई गोलियां दाग दी जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है. पूरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र उड़ीसा गांव के पास की बताई जाती है. मृतक महिला जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के निवासी स्व विवेकानंद कुमार की पत्नी ममता देवी बताई जाती है. बताया जाता है कि 2018 में इनके पति को भी बेखौफ अपराधियों ने पति विवेकानंद के शरीर में 18 गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी वहीं पत्नी की हत्या मामले में 3 जुलाई को न्यायलय में उनकी गवाही थी इसी बीच बेखौफ बदमाशों ने महिला को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में  कोहराम मचा हुआ है वहीं घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची है वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजन दहशत में है. मृतिका के परिजन का कहना है की जमीनी विवाद को लेकर पहले 2018 में मृतिका ममता देवी के पति विवेकानंद सिंह को घर में घुस कर शरीर में 18 गोली मार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. आज उसकी पत्नी को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं पति के हत्या मामले में मृतक के परिजन ने गांव के ही 12 लोगों पर नामजद 4 अज्ञात पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. मृतक के परिजन ने वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के निवासी राजेंद्र सिंह का पुत्र अनिल सिंह से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें: रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के सदस्यों की बैठक, ई रिक्शा का रूट पास, ड्रेस कोड और आई कार्ड होना अति आवश्यक अनिवार्य है

Nawada Crime