राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले नरेन्द्र मोदी, 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे मोदी

narendra modi meets president, narendra modi, president, draupadi mumru, narendra modi pm, pm modi

Modi 3.0 Oath लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अब सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सिलसिले में शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। मालूम हो कि एनडीए ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और सभी समर्थक सांसदों की लिस्ट राष्ट्रपति को सौंप भी दी है।

लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अब सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सिलसिले में शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे।मालूम हो कि एनडीए ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और सभी समर्थक सांसदों की लिस्ट राष्ट्रपति को सौंप भी दी है। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नयी सरकार बनाने के लिए 9 जून का न्योता दिया है. जिससे ये साफ़ हो गया है कि अब नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की सपथ लेंगे.

इसे भी पढें: Ranchi Crime: रांची के जंगल में मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका, बेटे के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *