रांची : पदभार ग्रहण करने की ऐसी भी क्या जल्दबाजी? ऑफिस में लगे ताले को नामकुम CO ने तोड़कर लिया चार्ज, DC ने दिए जांच के आदेश

Ranchi News

रांची के नामकुम अंचल ऑफिस में ताला तोड़कर पदभार लेने का मामला सामने आया है. नामकुम के नये अंचल अधिकारी (Namkum CO) राम प्रवेश कुमार ने शनिवार दोपहर कार्यालय का ताला तोड़ कर प्रभार ग्रहण कर लिया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके जांच का आदेश जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दिया है.

गौरतलब है कि नामकुम के नये अंचल (Namkum CO) अधिकारी राम प्रवेश कुमार ने शनिवार दोपहर कार्यालय का ताला तोड़ कर प्रभार ग्रहण कर लिया था. जो चर्चा का विषय बन गया. जानकारी  के मुताबिक  यहां से स्थानांतरित सीओ प्रभात भूषण ने दोपहर 2:00 बजे तक प्रभार देने की बात कही थी, लेकिन वह  नहीं पहुंचे. ऐसे में दोपहर 2:30 बजे उन्होंने (Namkum CO) उपस्थित कर्मी को ताला तोड़ने का आदेश दे दिया. कर्मी ने पत्थर की सहायता से ताला तोड़ दिया, जिसके बाद राम प्रवेश कुमार ने सीओ का प्रभार ग्रहण किया .

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Bihar के मुंगेर में आपसी विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या, शव मिलने पर इलाके में मचा कोहराम