Jharkhand Naxalite Surrenders: 10 लाख के इनामी नक्सली और भाकपा माओवादी की जोनल कमेटी के सदस्य 70 वर्षीय रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा उर्फ नीलेश दा उर्फ अमर दा ने शनिवार को डीआईजी सुनील भास्कर और एसपी डॉ विमल कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी नक्सली रामदयाल महतो ने न्यू पुलिस लाइन के मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सरेंडर किया.
Jharkhand Naxalite Surrenders