IIFA 2024: आईफा में Ranbir Kapoor की ‘एनिमल’ ने जीते 6 अवॉर्ड, शाहरुख खान और विक्की कौशल का दिखा धमाल, यहां देखें विनर की पूरी लिस्ट

IIFA 2024

IIFA 2024: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स 2024 का दूसरा दिन अबू धाबी में आयोजित किया गया, जिसमें सितारों ने अपने ग्लैमरस का जलवा दिखाया है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. आईफा 2024 में भारतीय सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभाओं का सम्मानित किया है, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर की फिल्में, हेमा मालिन, अनिल कपूर जैसी कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है.

विजेताओं की घोषणा के साथ ही सितारों का उत्साह अपने चरम पर था. आईफा 2024 में शाहरुख खान ने ‘जवान’ में अपने दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, जबकि बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में मां की शानदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) का खिताब जीता. वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने कई अवॉर्ड्स पर कब्जा किया है. आईफा 2024 में पॉपुलर कैटेगरी के विजेताओं की पूरी सूची नीचे दी गई है:

आईफा 2024 विजेताओं की पूरी लिस्ट…

बेस्ट फिल्म – संदीप रेड्डी वांगा, एनिमल

बेस्ट एक्टर (मेल) – शाहरुख खान, जवान

बेस्ट एक्टर (फीमेल) – रानी मुखर्जी, मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे

 

बेस्ट डायरेक्टर – विधु विनोद चोपड़ा, 12वीं फेल

आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट टू इंडियन सिनेमा – हेमा मालिनी, जयंतीलाल गडा

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) – अनिल कपूर, एनिमल

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) – शबाना आजमी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

निगेटिव रोल – बॉबी देओल, एनिमल

बेस्ट स्टोरी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट स्टोरी (रूपांतरित) – 12वीं फेल

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टशन – प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केम्सन, हर्षवर्द्धन रमेशवा, एनिमल

बेस्ट लिरिक्स – सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहाल, सतरंगा, एनिमल

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) – भूपिंदर बब्बल – अर्जन वैली (एनिमल)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) – शिल्पा राव – चालेया (जवान)

सिनेमा में 25 साल पूरे करने पर अचीवमेंट – करण जौहर

डेब्यू ऑफ द ईयर – अलीजेह अग्निहोत्री

आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा – अजय बिजली, जयंतीलाल गडा

तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत 27 सितंबर को आईफा के साथ हुई, जो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री- तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को समर्पित एक कार्यक्रम है. आईफा 2024 का समापन 29 सितंबर को आईफा रॉक्स के साथ होगा. हनी सिंह, शिल्पा राव और शंकर-एहसान-लॉय जैसे कलाकार दर्शकों के लिए लाइव परफॉर्म करेंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा है कल्पना सोरेन का क्रेज़, एक झलक देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गये युवा

IIFA 2024

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *