मुकेश अम्बानी ला रहे AI पर दुनिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट, माइक्रोसॉफ्ट भी रह जायेगी पीछे

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया के सबसे बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यह प्रोजेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार रिलायंस सबसे बड़ा AI डाटा सेंटर बनाने की योजना पर काम कर रही है। रिलायंस की यह महत्वाकांक्षी परियोजना गुजरात के जामनगर में स्थित होगी।

अपने इस प्रोजेक्ट को अंतिम स्वरूप देने में रिलायंस जुटी हुई है और इसके लिए AI तकनीक में अग्रणी वैश्विक कंपनियों में से एक एनवीडिया से AI सेमीकंडक्टर खरीद रही है। इस डाटा सेंटर को लेकर सुगबुगाहट अक्टूबर, 2024 में एनवीडिया AI समिट में शुरू हो गई थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती AI मांग को भुनाने के लिए लाये जाये प्रोजेक्ट वाले इस डाटा सेंटर की क्षमता 3 गीगावाट होगी। इसके सामने वर्तमान में वर्जीनिया में माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़े डाटा सेंटर भी बौना पड़ जाएगा, जिसकी क्षमता 600 मेगावाट ही है। बताया जा रहा है कि इस परियोजना की लागत करीब 20 से 30 अरब डॉलर (करीब 1,700-2,600 अरब रुपये) के बीच होने का अनुमान है। इस प्लांट में सौर, हाइड्रोजन और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र के भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका, 5 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार