MS Dhoni Smoking Hookah: MS Dhoni का नया अंदाज, हुक्का पीते नजर आए माही! वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

MS Dhoni Smoking Hookah, MS Dhoni Smoking, MS Dhoni Hookah, MS Dhoni Smoking Hookah Video, MS Dhoni Smoking Hookah Photos, MS Dhoni Smoking Hookah Viral Videos, MS Dhoni Smoking Viral Video, MS Dhoni Smoking Video

MS Dhoni Smoking Hookah: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एमएस धोनी रिटायरमेंट के बाद भी सुर्खियाँ बटोरने में भी पीछे नहीं रहते हैं. महेंद्र सिंह धोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने इन्टरनेट में सनसनी मचा दी है. वीडियो में धोनी किसी पार्टी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है. वायरल वीडियो में धोनी को उनके लंबे बालों वाले लुक के साथ देखा जा सकता है. वीडियो में धोनी कुछ लोगों के साथ खड़े होकर बात कर रहे हैं. वहीं उनके हाथ में हुक्के की पाइप भी नजर आ रही है. वीडियो में धोनी हुक्के का ड्रैग लेकर मुंह से धुंआ छोड़ते हुए भी नजर आए.

कुछ फैंस कर रहे आलोचना

उनकी इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. कुछ फैंस तो माही की वीडियो देखकर उनके  इस अंदाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं. तो कुछ उनके बचाव में भी उतरे हैं. इसमें दावा किया जा रहा है कि माही ने पहले तो हुक्का मुंह में लगाया और उसमें से उन्होंने बाहर की ओर धुआं खींचा. इंटरनेट पर यह वीडियो अब आग की तरह फैलने लगी है.

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने जिंदगी में पहली बार बेटी सुहाना को इस बात को लेकर डांटा, साफ-साफ किया था मना

MS Dhoni Smoking Hookah