20 जनवरी को ED सीएम Hemant Soren से पूछताछ करने के लिए उनके आवस पर जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय की टीम के आने से पहले सीएम आवास के बाहर पर सुबह से ही JMM कार्यकर्ताओं की भीड़ बढती जा रही है. सरकार के कई मंत्री और विधायक भी सीएम आवास कूच कर रहे हैं. जामताड़ा विधायक डॉक्टर Irfan Ansari भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मिले और अपने राम जी को देखते ही उनसे लिपट गए और काफी भावुक हो गए और रोने लगे। अपने हनुमान को रोता देख राम जी ने धैर्य रखना को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं। मेरा इंतजार करना।
इसे भी पढें: ED आज Hemant Soren से करने वाली है पूछताछ, जमीन घोटाले में कैसे आया नाम?