40 घंटे के लंबे इंतजार के बाद सीएम Hemant Soren रांची में नजर आये हैं. सीएम हेमित सोरेन दिल्ली से वापस रांची पहुंच गये हैं. अब मुख्यमंत्री आज (30 जनवरी) अपने सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायक दल की बैठक करेंगे. इससे पहले सभी विधायक और मंत्री सीएम आवास पहुंच गए हैं. आज की बैठक में कल यानी 31 जनवरी के लिए रणनीति बनेगी.
दिल्ली में ईडी की कार्रवाई के बाद रांची के कांके स्थित सीएम आवास में हड़कंप मच गया है. सुरक्षाकर्मी भी अलर्ट मोड में हैं. वहीं, कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों का सर्किट हाउस से निकलकर सीएम आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है. कृपया वह बताएं
सीएम आवास पर मंत्री और विधयाकों के साथ की बैठक
सीएम हेमंत सोरेन ने रांची आते ही अपने आवास पर राज्य सरकार के मंत्रियों और विधयाकों से मुलाकात की और उसके तुरंत बाद मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका चले गये जहां उन्होंने महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया.