बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के फेज थ्री में स्थित इश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में अचानक आग लग गई. घटना आज रविवार सुबह 5 बजे की है. बताया जाता है कि अग्निकांड में फैक्ट्री का 33 केवी का तीन ट्रांसफर सहित इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन पूरी तरह जल गया. घटना की सूचना पर 15-20 मिनट में अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
एक-डेढ़ करोड़ नुकसान का अनुमान
फैक्ट्री मालिक संजय राय ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई. फिलहाल आग लगी से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. एक-डेढ़ करोड़ के आसपास नुकसान का अनुमान है. इस घटना में किसी मजदूर के साथ कोई हताहत नहीं हुआ है. बता दें कि करीब दो ढ़ाई वर्ष पूर्व इसी कंपनी का फर्निश जोरदार ब्लास्ट के साथ फट गया था. इस घटना में भी किसी मजदूर के साथ कोई हताहत नहीं हुई थी. नुकसान करीब एक-डेढ़ करोड़ का हुआ था.