कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, 5 की दर्दनाक मौत, हज़ार से ज्यादा घर नष्ट

California Fire

California Fire: अमेरिका इस समय भीषण आग में जल रहा है. लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने रिहायशी इलाकों को भी जद में ले लिया है. आग इतनी भयावह है कि इमरजेंसी लगा दी गई है. 70 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने आग को भयावह कर दिया है. जंगलों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतें और आलीशान मकान सब इसकी चपेट में आ गए हैं. क्या आम और क्या खास सभी जान बचाकर भाग रहे हैं. हॉलीवुड हिल्स भी त्राहिमाम कर रहा है. अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है तो 1,000 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं.

यह आग कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली हुई है. सबसे पहले आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी, जिसने बढ़ते-बढ़ते ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपनी जद में ले लिया. अब आग आसपास के जंगलों जैसे लीडिया, वुडली और सनसेट तक फैल गई है, जिसने रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले लिया है.

लॉस एंजेलिस का हॉलीवुड शहर में आग कहर बरपा रही है. आग ने कई सौ एकड़ के इलाके को जलाकर खाक कर दिया है. लॉस एंजेलिस प्रशासन ने पूरे शहर में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. यह अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाली काउंटी है, जहां लगभग एक करोड़ लोग रहते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस आग में कई हॉलिवुड सेलिब्रिटिज के घर भी जलकर खाक हो गए हैं. इन सेलिब्रिटीज में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, जेमी ली कर्टिस और पेरिस हिल्टन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बाद HMPV का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया एडवाइजरी, इन चीजों का रखना होगा ध्यान

California Fire