Mahadev App: देशभर में 15 जगहों पर ईडी की रेड से हड़कम्प, छत्तीसगढ़ में घोटाले से जा चुकी है कांग्रेस सरकार!

Mahadev App: ED raids at 15 places across the country create panic

छत्तीसगढ़ के जिस Mahadev App के महाघोटाले की वजह से भूपेश बघेल की सरकार विधानसभा चुनाव हार चुकी है, उसी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी ने पश्चिम बंगाल, मुंबई और दिल्ली (एनसीआर) में छापेमारी की है।

ईडी के अनुसार, महादेव ऐप घोटाला 6000 करोड़ रुपये से भी अधिक का है। यह घोटाला छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सामने आया था। नवंबर, 2023 में फॉरेंसिक विश्लेषण और असीम दास की ओर से दावा किया गया था कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसी खुलासे केबाद बघेल सरकार की छवि खराब हुई थी जिसके खमियाजा विधानसभा चुनाव में झेलना पड़ा था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand में महिलाओं को सवैतनिक मातृत्व अवकाश, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बड़ा ऐलान

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *