London Fire News: लंदन के पावर सबस्टेशन में लगी भीषण आग, Heathrow Airport 24 घंटे के लिए बंद

London Fire News

London Fire News: लंदन (London) के हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि यह करीब 24 घंटे के लिए बंद रहेगा, क्योंकि पास के एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट ने ऐलान करते हुए कहा, “एयरपोर्ट को बिजली आपूर्ति करने वाले एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने के कारण, हीथ्रो में बिजली की भारी कमी हो रही है.”

एयरपोर्ट के द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए, हीथ्रो 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद रहेगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट की यात्रा न करें और ज्यादा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. असुविधा के लिए हमें खेद है.”

इस बीच, 10 दमकल गाड़ियों को उस जगह पर भेजा गया है, जहां से आग लगने की जानकारी मिली थी, जो हीथ्रो से करीब 3 किलोमीटर उत्तर दिशा की तरफ है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीषण आग की वजह से पश्चिमी लंदन के हजारों घरों में बिजली गुल हो गई है.