लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें यह जानकारी दी गयी है कि आम चुनाव 16 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इस पत्र के वायरल होने के बाद मीडिया में चर्चा शुरू हो गयी है। लेकिन दिल्ली चुनाव आयोग ने इस पत्र की सचाई से लोगों को अवगत कराया।
वायरल पत्र में दी गयी जानकारी पर दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी यह कहा है कि यह तिथि राज्यों को सचेत करने के उद्देश्य से जारी की गयी हैं, इसी तिथि से चुनाव शुरू हों, यह आवश्यक नहीं है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने भी मंगलवार को ‘एक्स’ पर इसकी पुष्टि कर दी है। चुनाव की तिथियों की चर्चा को लेकर मीडिया के सवाल दिल्ली चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि वायरल लेटर में दी गई तारीख बस एक सुझाव है और यह जरूरी नहीं कि इसी तारीख से चुनाव होंगे। तारीख इसलिए दी गई थी ताकि संबंधित अधिकारी जिला स्तर पर चुनावी की योजनाओं को समय पर पूरा कर सके और व्यवस्था बना सकें। आयोग ने साथ में यह भई कहा कि चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरा शेड्यूल जारी करेगा।
बता दें, सोशल मीडिया पर जो पत्र सामने आया है वह सीईओ के कार्यालय से की ओर से ही जारी किया गया है। जिसके अनुसार वायरल हो रही अधिसूचना में कहा गया है कि भारत के चुनाव आयोग ने संदर्भ के उद्देश्य, चुनाव योजना में प्रारंभ और समाप्ति तिथियों की गणना के लिए अस्थायी रूप से मतदान दिवस 16 अप्रैल, 2024 दिया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: एक सच्चे जननायक थे कर्पूरी ठाकुर, सर्वोच्च सम्मान देकर बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी