Nalanda: गुरुवार के दिन नालंदा में आए प्राकृतिक आपदा में कुल 22 लोगों की मौत हो गई। कहीं दीवार गिरी तो कहीं विशाल पेड़। वही एक की मौत वज्रपात से हुई है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के बाद हुए क्षति का भी आकलन किया जा रहा है। आंधी तूफान के कारण जिन सड़क मार्गों पर पेड़ गिरा है उन सभी इलाकों में कुल 52 टीमों को लगाकर पूरी सड़क को साफ करवाया जा रहा है। ताकि सड़कों को सुचारू रूप से चालु कराया जा सके। वही आंधी तूफान के कारण बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। वहीं जिले में लगभग 350 बिजली का खंबे और 15 ट्रांसफार्मर को भी क्षति हुआ है। जिन इलाकों में आंधी तूफान के कारण फसल क्षति हुई है उसका भी आकलन किया जा रहा है। आंधी तूफान के कारण जिन किसानों की फैसले बर्बाद हुई है उनका भी फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है।इसके साथ ही सभी मृतकों के परिवार को मुआवजा राशि देने की भी प्रक्रिया चल रही है।
मानपुर में दो गांव में सात की मौत
मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव स्थित मंदिर परिसर में पीपल का पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए इन सभी लोगों ने मंदिर में शरण ली थी और उसी दौरान ये हादसा हो गया. इसी थाना क्षेत्र के विशुणपुर-बेलदरिया गांव में पेड़ के नीचे दबकर एक युवक की जान चली गई. घटना की सूचना पाकर एसडीओ नितिन वैभव काजले मौके पर पहुंच गए. पदाधिकारी ने एक साथ छह लोगों के मौत की पुष्टि की.
ताड़ के पेड़ से दबकर महिला की मौत
सिलाव थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के खेत में ताड़ के पेड़ से दबकर 45 वर्षीया कांति देवी की मौत हो गई. परिवार ने बताया कि महिला खेत में काम कर रही थी. बारिश से बचने के लिए ताड़ के पेड़ नीचे खड़ी थी. उसी दौरान पेड़ गिर गया. जिससे दबकर महिला की जान चली गई.
पुल गिरने से दूधमुंही बच्चों की मौत
इसलामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव में पुल धाराशायी होने से उसके मलबे में दबकर दूधमुंही बच्ची संग परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में विनय यादव के 2 साल का पुत्र गुड्डू कुमार, राजवल्लभ यादव की 6 माह की पुत्र ज्योति कुमारी और यमुदा यादव की पत्नी वाचो देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों की तबीयत खराब थीं. रिश्तेदार महिला बच्चों को डॉक्टर के पास लेकर जा रही थी. उसी दौरान बारिश से बचने के लिए सभी पुल के नीचे चले गए. उसी दौरान पुल धाराशायी हो गया. जिससे मलबे में दबकर तीनों की मौत हो गई. घटना में परिवार के दो अन्य सदस्य जख्मी हो गए. तीन सदस्यों की एक साथ मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी.
पेड़ से दबकर बच्चे की मौत
पावापुरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के खंधा में ताड़ के पेड़ से दबकर 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक दुर्गापुर गांव निवसी पिंटू यादव का पुत्र अंकित कुमार था. बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई.
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट