आकाशीय बिजली का तांडव, दो दिनों में बिहार में गयीं 38 जानें, यूपी में भी 22 लोगों की मौत

बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के साथ आसपास के राज्यों में आकाश में छाये मेघ जहां लोगों को राहत दिला रहे हैं, वहीं, आकाश के आफत भी बरस रही है। पिछले दो दिनों में जहां बिहार में आसामानी बिजली से 38 लोगों की मौत हुई है, वहीं, उत्तर प्रदेश में भी वज्रपात की घटनाओं से 22 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बिहार में बुधवार को जहां 13 लोगों की मौत हुई थी, वहीं गुरुवार को 25 लोगों की मौत हो गई है। इतनी बड़ी संख्इया में मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही प्रभावित परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है।

बुधवार को 13 लोगों की मौत के बाद गुरुवार को भीषण आंधी-पानी से शुक्रवार को नालंदा में 18, सीवान में 2, कटिहार में 1, दरभंगा में 1, बेगूसराय में 1, भागलपुर में 1 तथा जहानाबाद में 1 व्यक्ति की मौत पर हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को भयानक तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं कुल 22 लोगों की जानें गयी हैं। यहां भी प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार बिजली गिरने से सबसे ज्यादा जनहानि फतेहपुर और आजमगढ़ में हुई, जहां तीन-तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में दो-दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

प्रकृति का कहर प्रदेश के कई जिलों में बरपा जिसमें गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। आंधी के कारण बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में तेज हवाओं और बिजली गिरने से 45 पशुओं की मौत हुई है और 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

पशु हानि के आंकड़ों के अनुसार गाजीपुर में 17, चंदौली में 6, बलिया में 5, अंबेडकर नगर, बलरामपुर और गोंडा में 3-3, सुल्तानपुर में 2 और अमेठी, कन्नौज और गोरखपुर में एक-एक पशु की मौत हुई है। फतेहपुर में आग लगने से तीन पशु मारे गए हैं। कई जिलों से मकान क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। गाजीपुर, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में दो-दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि बलिया, गोंडा, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ और मऊ में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:कप्तान धोनी क्या बदल पायेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत लटक रही है लगातार पांचवीं हार की तलवार