Jharkhand: हथियार नहीं जमा करने वाले 897 लोगों के लाइसेंस रद्द, 14,204 किये गये जमा

Licenses of 897 people who did not deposit weapons canceled, 14,204 were deposited

झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए जारी आदर्श आचार संहिता के तहत लोगों से अपने हथियार जमा कराने की अपील कुछ लोगों पर बेअसर साबित हुई। ऐसे 897 लोगों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं। चुनाव आयोग के इस आदेश का पालन करते हुए 14,204 लोगों ने अपने हथियार जमा करवा दिये है। चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है, उससे यह जानकारी मिली है। चुनाव आयोग झारखंड चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में कुल 18,577 आर्म्स लाइसेंस धारक हैं। जिनमें से 14,204 लोगों ने अपने आर्म्स लाइसेंस इलेक्शन कमिशन के पास जमा करवा दिये हैं। चूंकि 897 हथियार धारकों ने अभी तक अपने लाइसेंस का सत्यापन नहीं  करवाया है, इसलिए उनपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उनके लाइसेंस को रद्द कर दिये है। साथ ही 35 लोगों के लाइसेंस जब्त कर लिये गये हैं। चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी की 1491 लाइसेंस धारकों को विशेष परिस्थिति में छूट दी गई है। जबकि इस सम्बंध में 1950 मामले राज्य के अलग-अलग जिलों में पेंडिंग पड़े हुए हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:Jharkhand: अमन साहू गिरोह पर एटीएस ने कसा शिकंजा, हथियारों समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *