Kalpana Soren Post on Kejriwal: शासन का मतलब तानाशाही हो गया है… केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया में पोस्ट कर Kalpana Soren की दहाड़

Kalpana Soren Post on Kejriwal

Kalpana Soren Post on Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार देर शाम ईडी ने शराब घोटाला केस के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसी सिलसिले में अब आई स्टैंड विद केजरीवाल हैशटैग के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना जोरदार निशाना साधा है.

कलपना सोरेन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है की – शासन का मतलब तानाशाही हो गया है. देश का हर कोना इनके जुल्म की कहानी हो गया है. कल्पना मुर्मू सोरेन ने लिखा कि इन्हें लगता है कि करोड़ों लोगों का नेतृत्व कर रहे जन-नेताओं को गिरफ्तार कर ये फिर से गद्दी में बैठ जाएंगे. उन्होंने लिखा कि देश की स्वाभिमानी और निडर जनता इनके भ्रम और अहंकार का मुंहतोड़ जवाब देगी. इंडिया झुकेगा नहीं. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, आतिशी मार्लेना और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी  इसे तानाशाही रवैया करार दिया था. प्रियंका गांधी ने कहा था कि आप विपक्ष की नीतियों और कार्यशैली की खुलकर आलोचना कीजिए. यही लोकतंत्र है लेकिन, इस प्रकार से विरोधियों को जेल में डाल देना स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल कर सकते हैं ऐसा तो फिर हेमंत सोरेन भी तो चला सकते थे जेल से सरकार!

Kalpana Soren Post on Kejriwal