JPSC Exam: राज्य कैबिनेट ने बुधवार को कई लोक लुभावन फैसलों पर मुहर लगाई। राज्य सरकार ने 11वीं जेपीएससी परीक्षा के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा में सात वर्षों की छूट दी है। अधिकतम उम्र की गणना एक अगस्त 2017 की तिथि से की जाएगी, जबकि न्यूनतम उम्र की गणना एक अगस्त 2014 की तिथि से होगी। इस प्रकार सभी को कम से कम सात वर्षों की छूट अवश्य मिलेगी।
JPSC Exam में बैठने के लिए इन नियमों का पालन जरूरी
- एक से अधिक शादी करने वाले अभ्यर्थी नहीं दे सकते हैं परीक्षा
- पहले 21 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकते थे भाग
- आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में अलग-अलग छूट भी दी गई थी
- एससी, एसटी, महिला को 32 फीसद अंक लाना जरूरी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34 फीसद अंक लाना जरूरी
- पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 फीसद अंक अनिवार्य
- लुप्तप्राय जनजाति को 30 फीसद अंक अनिवार्य
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 40 फीसद अंक अनिवार्य
इसे भी पढें: भले ही पत्नी कमाती हो, पति को देना होगा अपने बच्चों के भरण-पोषण का खर्चा – HC
JPSC Exam