JPSC Civil Services: प्रारंभिक परीक्षा से ठीक पहले बदले गए कई परीक्षा केंद्र, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

रांची: JPSC कल यानी 17 मार्च को PSC Civil Services पीटी का आयोजन करने जा रही है. इसी बीच जेपीएससी ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा से एक दिन पहले कुछ परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है. जेपीएससी (JPSC) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम के बारीडीह हाई स्कूल का सेंटर कोड 3226 का सेंटर बदलकर एबीएम कॉलेज, गोलमुरी, जमशेदपुर कर दिया गया है और सेंटर कोड 3279 का नया सेंटर रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर बनाया गया है.

17 मार्च को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा 

JPSC Civil Services एग्जाम रविवार, 17 मार्च 2024 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी.

200 अंकों के लिए होगी प्रारंभिक परीक्षा

झारखंड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (JPSC) कुल 200 अंकों के लिए होती है. परीक्षा में सामान्य अध्ययन के विषयों पर केंद्रित होंगी. जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 में भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति और शासन, आर्थिक और सतत विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, झारखंड-विशिष्ट प्रश्न और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाओं सहित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे होंगे. गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. जेपीएससी सीएसई 2024 चयन प्रक्रिया में तीन चरण हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड -बिहार

ये भी पढ़ें : Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीरेन्द्र राम की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *