‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं JMM के लोग’, जमशेदपुर में गरजे PM नरेंद्र मोदी

image source: social media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  रविवार को झारखंड दौरे पर हैं.  इस दौरान वे जमशेदपुर की धरती से वंदे भारत ट्रेन समेत कई योजनाओं की सौगात के बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए रांची से जमशेदपुर पहुंचे. जहां वह परिवर्तन महारैली में शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने झारखण्ड में बांग्लादेशी और रोहिंग्या की घुसपैठ को बहुत बड़ा खतरा बताया. जमशेदपुर की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘JMM के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं. ये घुसपैठिए और कट्टरपंथी JMM को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं. इनके लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर भी घुस गए हैं. जानते हैं ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि JMM में कांग्रेस का भूत घुस गया है.’जब किसी पार्टी मेंकांग्रेस का भूत घुस जाता है तो तुष्टीकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है. इसके लिए सबसे पहले यह लोग दलित आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं. यही हाल JMM का भी हो रहा है. इसलिए हमें एक बार साफ-साफ समझनी होगी

‘चंपाई सोरेन आदिवासी नहीं थे क्या?’ 

उन्होंने (PM Modi) ने आगे कहा कि JMM -कांग्रेस को मजहब के आधार पर वोट बैंक की राजनीति करते हैं . पीएम ने कहा कि झारखंड के तीन दुश्मन हैं, जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस. उन्होंने कहा कि  इन्हें आदिवासियों की सम्मान की नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक स्वार्थ की चिंता है. उन्होंने कहा कि  चंपाई सोरेन आदिवासी नहीं थे क्या? लेकिन उन्हें अपमानित किया गया. सीता सोरेन को अपने ही घर से निकाल दिया गया.  इसका जवाब झारखण्ड की जनता देगी.  पीएम ने JMM को ‘कांग्रेस स्कूल ऑफ़ करप्शन’  का प्रोडक्ट बताया.  उन्होंने नोटों के पहाड़ झारखण्ड से निकलने की याद भी लोगों को दिलायी. साथ ही हेमंत सरकार के पेट्रोल -डीजल फ्री देने की योजना को झूठा बताते हुए  कहा कि वादा करना आसान है  और उसे पूरा करना मुश्किल है. उन्होंने उत्पाद सिपाही दौड़ में 15 नौजवानों की जान जाने पर कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो इसकी सघन जांच की जाएगी. मंईयां सम्मान योजना पर उन्होंने कहा कि इस योजना के  नाम पर लोगों को लूटने का काम हो रहा है . लोगों से तीन-तीन सौ रुपये लिए जा रहे हैं और  अबुआ आवास योजना के नाम पर 25-25 हजार रुपये लिये जा रहे हैं.

मईयां सम्मान योजना के पर लूट 

पीएम मोदी ने कहा कि मईयां सम्मान योजना के पर लोगों लोगों को लूटने काम कर रहे हैं. मइयां सम्मान का लाभ लेने के लिए भी लोगों से तीन-तीन सौ रुपये ले रहे हैं. अबुआ आवास योजना के नाम पर 25-25 हजार रुपये लिये जा रहे हैं.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस- झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : PM के कार्यक्रम में CM हेमंत सोरेन नहीं हुए शामिल, वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में थे आमंत्रित