पलामू में हुए आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में JMM नेता ने एक व्यक्ति को मारी गोली, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

palamu news, palamu jmm leader, palamu firing, palamu crime, palamu murder

पलामू में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुए दो पक्षों में विवाद के बाद एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी. यह घटना रविवार की देर रात जिले के पाटन थाना क्षेत्र के निमियां गांव में हुई है. जहां धीरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति को गोली मारी गयी है. गोली मारने का आरोप गांव के ही विजय कुमार सिंह पर लगा है.

इस गोलीबारी में धीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल धीरेंद्र सिंह को परिजन मेदिनीनगर एमएमसीएच ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया.

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी विजय कुमार सिंह और झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह को हिरासत में लिया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने रविवार को दिन में होली के अवसर पर निमियां विद्यालय परिसर में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में दोनों पक्षों में विवाद हो गया. शाम में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गये.

आरोप है कि इसी दौरान रात के करीब 10 बजे विजय सिंह और रंजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह धीरेंद्र सिंह के घर पर पहुंचे और विजय सिंह ने उनको गोली मार दी.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था. ऑर्केस्ट्रा के दौरान दोनों के बीच नोंक-झोंक के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.