Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग ने आज और कल झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं रांची और उसके आसपास के इलाकों में अगले 3 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. दरअसल कम दबाव वाला क्षेत्र ओडिशा में बन रहा है. इससे बारिश होने के आसार है. इसका असर झारखंड के कई हिस्सों में पड़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि झारखंड में अब तक 50 फीसदी कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अति व्यापक होकर ओडिशा के ऊपर कायम है. इसके प्रभाव क्षेत्र में होने के कारण झारखंड में भी अच्छी बारिश संभव है. मौसम विभाग ने सोमवार को कोल्हान समेत रांची, खूंटी, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, सिमडेगा, गुमला जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं मंगलवार को रांची, खूंटी, गुमला, रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग और बुधवार को संताल परगना के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इधर, रांची के नामकुम में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने झारखंड पार्टी से दिया इस्तीफा
Jharkhand Weather Update