झारखंड के कई जिलों का बदला मौसम, राजधानी रांची में भी बूंदाबांदी शुरू, देखिए क्या कहता है मौसम विभाग

Jharkhand weather report, jharkhand weather,jharkhand weather news,jharkhand weather update,jharkhand weather forecast today,jharkhand weather alert,jharkhand weather forecast,jharkhand news,news jharkhand,jharkhand ka mausam,jharkhand mausam khabar,mausam vibhag jharkhand,ranchi weather today,dhanbad weather,jharkhand vedar news,mausam ki jankari jharkhand,jharkhand weather news today,ranchi weather,jharkhand weather report,jharkhand weather news today live,weather update

Weather Alert: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने तड़के 3 बजे से अब तक 4 अलर्ट जारी कर दिये हैं. इसमें एक येलो अलर्ट और 3 ऑरेंज अलर्ट हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची समेत 16 जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग ने किसानों को खास सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान खेतों में न जायें. आम लोगों से अपील की गयी है कि वे सुरक्षित जगहों पर शरण लें. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें. बिजली के खंभों से दूर रहें. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से राजधानी रांची का मौसम बदल चुका है. सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रहीं हैं, जिससे लोगों को ठंड महसूस हो रही है.