Weather Alert: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने तड़के 3 बजे से अब तक 4 अलर्ट जारी कर दिये हैं. इसमें एक येलो अलर्ट और 3 ऑरेंज अलर्ट हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची समेत 16 जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग ने किसानों को खास सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान खेतों में न जायें. आम लोगों से अपील की गयी है कि वे सुरक्षित जगहों पर शरण लें. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें. बिजली के खंभों से दूर रहें. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से राजधानी रांची का मौसम बदल चुका है. सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रहीं हैं, जिससे लोगों को ठंड महसूस हो रही है.