Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून दो हफ्ते लेट, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, जानें अपने शहर का हाल

Jharkhand Weather

Jharkhand Weather News मौसम सोमवार को भी तल्ख बना रहा. सुबह में हल्के बादल छाए रहे. दिन में तीखी धूप हुई और दिनभर चिलचिलाती रही. लोग घरों में ही कैद रहे. जिन्हें बहुत जरूरी था वे ही बाहर निकले. शाम को एक बार फिर मौसम ने करवट लिया और आसमान में काले-काले घने बादल छा गए.

कुछ देर के लिए लगा कि अब वर्षा हो जाएगी किंतु शहर के लोग एक बार फिर से निराश हो गए. लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी बादल शहरवासियों को छलकर चले गए. उम्मीद थी कि वर्षा होगी तो राहत मिलेगी. सोमवार को शहर का अधिकत 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस तामपान था.

कई दिनों के बाद दो दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम होने के कारण शहरवासियों को मामूली राहत मिली. हालांकि दिन में वहीं लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं जिन्हें बहुत जरूरी काम होता है. गढ़वा और देवघर में अब भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है.

राज्य में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान कई जिलों में लगातार बना हुआ है. हीटवेव की वजह से लोग परेशान हैं. पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं.

आज कुछ जिलों में बारिश तो कुछ जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जैसे चतरा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर व जामताड़ा में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट है. वहीं, रांची, गुमला, सिमडेगा, खुंटी, सरायकेला व खरसावां में बारिश की पूरी संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे दुमुहानी स्वर्णरेखा घाट, द्वार निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Jharkhand Weather