Jharkhand: वीरेन्द्र राम के सीए मुकेश मित्तल को हाई कोर्ट से नहीं मिली जमानत

Jharkhand: Virendra Ram's CA Mukesh Mittal denied bail from High Court

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेन्द्र राम के सीए मुकेश मित्तल को झारखंड हाई कोर्ट से झटका लगा है। हाई कोर्ट ने मुकेश मित्तल की जमानत याचिका खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ में मुकेश मित्तल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई पहले ही पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार को कोर्ट ने फैसला देते हुए मुकेश मित्तल की याचिका को खारिज कर दिया।

माना जा रहा है कि मुकेश मित्तल पर कालेधन को सफेद करने का जो बड़ा आरोप है, उसकी वजह से ही उसे जमानत नहीं दी गयी है। बता दें कि मुकेश मित्तल पर वीरेन्द्र राम के 14 करोड़ कालेधन को सफेद करने का आरोप है। बताया जाता है उसके इस काले कारनामे के एवज में उसे मोटी रकम कमीशन के रूप में मिली थी। बता दें कि मार्च, 2023 में ईडी के आवेदन पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज करते हुए वीरेन्द्र राम के अलावा, मुकेश मित्तल तथा अन्य को आरोपी बनाया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्य के कई प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *