Jharkhand: जमशेदपुर में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

जमशेदपुर के कदमा में एक क्लब संचालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मारे गये युवक का नाम आलोक कुमार उर्फ मुन्ना बताया जा रहा है। आलोक कदमा में टाइगर क्लब का संचालक था। वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े आलोक कुमार को सुबह-सुबह घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने आलोक पर चार गोलियां दागीं। जिससे वह वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में घायल आलोक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने जांच और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कैंसर के मरीजों के लिए आयी बड़ी खबर! रूस का दावा- हमने बना ली वैक्सीन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *