झारखंड में हाल में JSSC परीक्षा में पेपर लीक का मामला पूरी तरह से गर्म है। जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। झारखंड सरकार ने इसकी जांच के लिए SIT का भी गठन किया गया है। इस बीच सरायकेला-खरसावां पहुंचे मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने JSSC परीक्षा में हुई खपलेबाजी पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामला कोई नया नहीं है। यह पूर्व में भी चलता रहा है। 2015 में भी तत्कालीन भाजपा सरकार में प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक के मामले सामने आये थे। आज विपक्ष भले इसे मुद्दा बनाकर राज्य की सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सरकार एसआईटी गठित कर इसकी जांच करवा रही है।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन बुधवार देर शाम सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत झिलिंगगोड़ा गांव स्थित अपने आवास में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन बुधवार दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने गांव पहुंचे, जहां जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया, दिनभर विश्राम के उपरांत मुख्यमंत्री देर शाम अपने आवास में पत्रकारों से मुखतिब हुए ,प्रश्न पत्र लीक मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होना एक गंभीर मसला है, सरकार ने इसे लेकर कड़े कानून भी बनाए हैं, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहां की, जांच एजेंसियां भाजपा की कठपुतली बनी हुई है, भाजपा के नेता पाक साफ है, इसलिए जांच एजेंसी उन पर कार्रवाई नहीं करती, जांच एजेंसी कार्रवाई का विरोध नहीं करते लेकिन एजेंसियों को भेदभाव भी नहीं करना चाहिए।
सरकार पार्ट 2 कहना गलत नहीं
विपक्ष द्वारा नए गठबंधन के सरकार को पार्ट 2 कहे जान जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जनता का जनादेश गठबंधन सरकार पार्ट वन के लिए था, जो अब पार्ट 2 के लिए है, युवा सोच वाले मुख्यमंत्री को विपक्ष ने साजिश के तहत जेल यात्रा करा दी, ऐसे में अब पार्ट 2 सरकार सफलतापूर्वक 4 साल में किए जा रहे सभी कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक, तत्काल प्रभाव से लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला