Jharkhand: सीएम चम्पाई सोरेन से पत्रकारों ने की मुलाकात, ज्ञापन सौंप समस्याओं से कराया अवगत

Jharkhand

Jharkhand: मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से आज झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर राज्य मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य के पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमण्डल में यूनियन के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, महासचिव राजीव नयनम, रांची महानगर अध्यक्ष जावेद, सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष सुधाकर झा, पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष गौरीशंकर झा, उदय प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, उदय सिंह जोगी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद प्रियदर्शी एवं अन्य शामिल थे.

ये भी पढ़ें: चम्पाई सोरेन सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया चुनावी बजट, विपक्ष ने कहा आईवॉश