रांची : झारखंड हाइकोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य सरकार के सीनियर आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार को 17 फरवरी को सशरीर अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति आनंद सेन की एकलपीठ ने अरुण कुमार द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया।
अनुपालन न होने पर दिया गया यह कड़ा निर्देश
अदालत ने आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया है कि राहुल पुरवार को कोर्ट के समक्ष पेश होना ही होगा, किसी भी परिस्थिति में छूट का कोई कारण स्वीकार्य नहीं होगा। गौरतलब है कि कोर्ट ने पहले ही एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी किया था, इसके बावजूद अनुपालन न होने पर यह कड़ा निर्देश दिया गया है।
क्या था मामला
हाइकोर्ट (Jharkhand High Court) ने पिछले साल अरुण कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को उनकी बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आदेश का पालन नहीं किया गया, जिसे न्यायालय ने अवमानना की श्रेणी में माना है।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : SC ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को रखा बरकरार, ED के नाम पर ठगी का है मामला