झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का याचिका पर सोमवार को सुनवाई पूरी हो गयी है। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल, पियूष चित्रेश और श्रेय मिश्रा ने बहस की। जबकि ईडी की ओर से एएसजीआईएसवी राजू ने हेमंत सोरेन की याचिका का विरोध किया। उम्मीद है कल शाम तक हाई कोर्ट इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर देगा कि हेमंत सोरेन बजट सत्र में शामिल होंगे या नहीं।
बता दें की झारखंड के बजट सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुमति मांगी थी, किन्तु PMLA कोर्ट अनुमति नहीं दिये जाने के बाद हेमंत सोरेन हाई कोर्ट पहुंचे हैं। हेमंत की याचिका पर हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख सोमवार कर दी है। बता दें कि पीएमएलए कोर्ट से हेमंत सोरेन की अर्जी अस्वीकार कर दी गयी है। हेमंत सोरेन ने कोर्ट से आग्रह किया था कि 23 फरवरी को शुरू होने वाले बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति दी जाये। लेकिन पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन ने आउटसोर्स खत्म करने का वादा किया था, चम्पाई सोरेन सरकार वादा पूरा करे – अजय राय