Jharkhand: कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा भाजपा में हुईं शामिल, चाईबासा सांसद कांग्रेस की नीतियों से थीं नाराज

geeta koda bjp mp geeta koda resign from congress

झारखंड में विपक्षी इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। सिंहभूम से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के पार्टी छोड़ने की बहुत दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी। अब उन्होंने झारखंड बीजेपी का दामन थाम लिया है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में उन्हें शामिल किया है.

मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा फिलहाल पश्चिम सिंहभूम जिले की चाईबासा की सांसद हैं. गीता कोड़ा कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता बाबूलाल मरांडी के समक्ष लेंगी. चुनाव से पहले बीजेपी का ये झारखंड में बड़ा कदम माना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा राज्‍य में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए गठबंधन से खुश नहीं हैं. सूत्र ये भी बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के नक्शे कदम पर चलते हुए भाजपा राजमहल और चाईबासा की हारी सीटों पर वक्त के पहले ही अपने प्रत्याशी का एलान करने जा रही है.

पार्टी के आंतरिक सर्वे में चाईबासा सीट से भाजपा की सबसे मजबूत उम्मीदवार पार्टी का कोई चेहरा नहीं बल्कि कांग्रेसी सांसद गीता साबित हो सकती हैं यही कारण है कि भाजपा आलाकमान की नजर गीता कोड़ा पर लगी हुई थी. हालांकि पार्टी ने इसके साथ ही बड़कुंवर गगराई, जेबी तुबिद और मालती गिलुआ के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं, ताकि गीता कोड़ा से नाउम्मीदी मिलने पर इन चेहरों पर दांव लगाया जा सकें.

दरअसल जबसे पार्टी की कमान बाबूलाल के हाथ में गयी है, उनकी नजर झामुमो का सबसे मजबूत किला संथाल और कोल्हान पर टिकी हुई है. वह किसी भी कीमत पर इस किले को ध्वस्त करना चाहते हैं. हालिया दिनों में झारखंड की सियासत में कुर्मी जाति का महत्वपूर्ण चेहरा माने जाते रहे पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो को भाजपा में शामिल करवाना भी इसी रणनीति का हिस्सा था. शैलेन्द्र महतो के बाद अब पार्टी की नजर गीता कोड़ा पर टिकी हुई है.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत की याचिका पर HC में सुनवाई, फैसला सुरक्षित, PMLA कोर्ट ने बजट सत्र में शामिल होने की नहीं दी है इजाजत

Geeta koda

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *