Jharkhand: गोंदलपुरा खनन परियोजना को लेकर पुनर्वास और भूमि अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा में ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

Jharkhand: Gram Sabha submitted memorandum regarding Gondalpura mining project.

अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को कोयला मंत्रालय द्वारा आवंटित गोंदलपुरा खनन परियोजना के लिए शुक्रवार को हजारीबाग जिला प्रशासन ने बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में ग्रामसभा का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया। महिलाओं समेत ग्रामीण हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मौजूद रहे और नारे भी लगाए। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपनी शिकायत और मांगों को दर्ज करने का अनुरोध किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना आवेदन ब्लॉक में मौजूद अधिकारियों को सौंप दिया।

इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारियों ने ग्रामीणों के निवेदनों को दर्ज किया। मौके पर दंडाधिकारी दीपक कुमार दुबे, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, बड़कागांव के डीएसपी, बीडीओ, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, इंटक  अध्यक्ष सुमित कुमार, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुख्य संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, विनोद मेहता चंदन मेहता,

सीआई अनुज कुमार, राजस्व कर्मी आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार, और थानेदार विनोद तिर्की आदि मौजूद थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन प्रकरण में एक-एक तार जोड़ रहा ED, कई सवालों के जवाब ढूंढ रहा ईडी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *