झारखंड सरकार ने गर्मियों के साथ सर्दियों की छुट्टी का कैलेंडर किया जारी

झारखंड के स्कूलों में कुछ समय बाद से गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं। राज्य के लाखों स्कूली बच्चे गर्मियों की छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच झारखंड के शिक्षा विभाग ने गर्मियों के साथ सर्दियों की छुट्टियों का भी कैलेंजर जारी कर दिया है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का जो नया कैलेंडर जारी किया गया है, उसके अनुसार, इस बार गर्मी की छुट्टियां 22 मई से शुरू होकर 4 जून तक रहेंगी। पहले यह छुट्टियां 2 जून तक ही निर्धारित थीं, लेकिन सम्भाावित भीषण गर्मी और लू को देखते हुए इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
इतना ही नहीं, शीतकालीन छुट्टियां भी तय करते हुए शिक्षा विभाग ने 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कर दियाा है। हालांकि, शिक्षा विभाग द्वारा यह तय कर दिया गया है कि मौसम को देखते हुए इसमें आवश्यक बदलाव भी किया जा सकता है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तपोवन मंदिर के नवनिर्माण की रखी आधारशिला, Video में देखें मंदिर का भव्य स्वरूप