Dhanbad Traffic News: धनबाद में ट्रेफिक रूल तोड़ने वालों के साथ गांधीगीरी, गुलाब देकर जागरूकता का संदेश

Jharkhand: Gandhigiri with those breaking traffic rules in Dhanbad

Dhanbad Traffic News: ट्रैफिक नियम तोड़ने को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सजा का प्रावधान किया गया है। फिर भी नियम तोड़ने वाले उससे बाज नहीं आते हैं। इसके कारण सड़क सुरक्षा पालन करवाने वालों के सामने कठिनाइयां भी सामने आती हैं। ऐसे में प्रशासन को अपना तरीका भी बदलना पड़ता है। ऐसा ही कुछ नजारा धनबाद में देखने को मिला। जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने एक अनोखी पहल की है। आम दिनों की तरह जब वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए घरों से निकले। किसी मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट नहीं पहना था तो किसी कार वाले ने सीट बेल्ट नहीं लगायी थी। ऐसे वाहन चालक जब सिटी सेंटर के निकट पहुंचे, प्रशासन की ओर से उन्हें गुलाब का फूल देकर ‘स्वागत’ किया गया। गुलाब फूल देते हुए धनबाद डीटीओ MVI ने आग्रह किया कि वह हेलमेट लगाकर चलें या सीट बेल्ट का इस्तेमाल वाहन चलाने के दौरान करें।

डीटीओ दिवाकर ने आगे ऐसा करने पर जुर्माने की भी दी चेतावनी

डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि 15 फरवरी तक परिवहन विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा। उसके बाद वैसे लोग जो नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन्हें जुर्माना किया जाएगा और अन्य कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की मौत हर महीने सिर्फ लापरवाही से वाहन चलाने, हेलमेट नहीं लगाने और सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने की वजह से हो जाती है।

इस पहल की लोगों ने सराहना की है। उनका कहना है कि इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और वे नियमों का पालन करेंगे।

यह भी पढ़ें Jharkhand: 2010 के एक मामले में HC ने निशिकांत को दी बड़ी राहत, निचली अदालत का फैसला निरस्त

Dhanbad Traffic News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *