Jharkhand election 2024: सत्ता पाने के लिए कोल्हान जीतना है जरूरी! दिलचस्प है मुकाबला

 Jharkhand election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर सियासत की बिसात बिछ गयी है. हर पार्टी के एक से बढ़कर एक दिगग्जों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दरअसल, पिछले 2019 के चुनाव की तुलना में इस बार राज्य में चुनावी समीकरण बदले हुए हैं. एक ओर बीजेपी ओर आजसू का गठबंधन है. तो दूसरी तरफ ‘इंडी’ गठबंधन. इस वजह से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए में आजसू, जेडीयू और एलजेपी शामिल हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है.(Jharkhand election 2024) विधान सभा चुनाव के पहले दौर में (Jharkhand election 2024) बुधवार को कोल्हान में भी मतदान है. जहां कई  दिग्गज चुनाव मैदान में उतरे हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,  पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास जैसै चर्चित चेहरे भी शामिल हैं.

कोल्हान के इन सीटों पर दिखेगा दिलचस्प मुकाबला  

दरअसल झारखंड के पहले चरण (Jharkhand election 2024) के चुनाव में 43 सीटों में से सबसे ज्यादा 14 सीटें कोल्हान क्षेत्र की ही हैं. यहां पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से कोल्हान क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदले हुए हैं. इसलिए इस बार सभी की नजरें कोल्हान प्रमंडल पर टिकी हैं . बीजेपी को भी यहां से काफी उम्मीद है. वजह , 2019 में बीजेपी को यहां की सभी 14 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कोल्हान में इस बार पीएम के दौरे से यहां बीजेपी का मनोबल बढ़ा हुआ है. इसके अलावा जेएमएम का बड़ा चेहरा रहे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अब सरायकेला से बतौर बीजेपी प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. उनके खिलाफ जेएमम ने बीजेपी के पुराने नेता गणेश महली को उतारा है. यहां सीधा मुकाबला दो बागियों के बीच है.जमशेदपुर पूर्वी की बात करें तो यहां से पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू मैदान में हैं और उन्हें टक्कर कांग्रेस के दिग्गज राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद अजय कुमार दे रहे हैं. यहां भी मुकाबला कांटे का होने जा रहा है.वहीं जमशेदपुर वेस्ट में जेडीयू के सरयू राय और कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे बन्ना गुप्ता के बीच टक्कर है. तो कोल्हान में ही पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका सीट से भाग्य आजमा रही हैं. जिनका मुकाबला जेएमएम के संजीव सरदार से है. जगन्नाथपुर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा का कांग्रेस नेता सोना राम सिंकू का मुकाबला है. पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन पहली बार चुनावी मैदान में हैं. इनका मुकाबला जेएमएम के रामदास सोरेन से है.

कोल्हान का समीकरण

कोल्हान में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावा जिले शामिल हैं. इन तीनों जिलों में विधानसभा की 14 सीटें हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम में 6, पश्चिमी सिंहभूम में 5 और सरायकेला खरसावा में 3 सीटें हैं. इनमें से 9 सीटें अनुसूचित जाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इन सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान कराया जाएगा.

हालांकि इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने कोल्हान में अपनी पकड़ मजबूत करने का हरसंभव प्रयास किया है.अगर बीजेपी यहां कामयाब हुई तो उसके लिए राज्य में सत्ता की राह आसान हो सकती है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : झारखंड के आईएएस अधिकारी विनय चौबे को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी राहत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *