Jharkhand ED News: ED के समक्ष कांग्रेस सांसद धीरज साहू की पेशी, दिल्ली के सीएम आवास से जब्त कार को लेकर होगी पूछताछ

Jharkhand ED News

Jharkhand ED News: कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू आज ED के समक्ष हाजिर होंगे. ED ने दो दिन पहले उन्हें समन भेज कर 10 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय के रांची ज़ोनल ऑफिस बुलाया है. आज दिन के 11 बजे धीरज साहू को ED कार्यालय पहुंचेंगे. आर्किटेक्ट विनोद सिंह से भी आज ईडी पूछताछ करेगी. विनोद सिंह से ईडी ने शुक्रवार को भी कई घंटे तक पूछताछ की थी. लैंड स्कैम के अलावा कई मामले को लेकर ईडी विनोद सिंह से पछताछ कर रही है. शुक्रवार को ही हेमंत सोरेन के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से भी पूछताछ की थी. आपको बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस वक्त ई़डी के रिमांड पर हैं. शुक्रवार को हेमंत सोरेन, विनोद सिंह, पिंटू के अलावा बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से भी पूछताछ की गई.

धीरज के ठिकानों से मिले थे करोड़ो के कैश

बता दें कि पिछले साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस सासंद धीरज साहू के झांरखंड, ओड़िशा के अलावा कई अन्य ठिकानों पर रेड की थी। आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त कर लिया था। 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में 40 नोट गिनने की मशीनो का इस्तेमाल हुआ था।

ये भी पढ़ें: 2010 के एक मामले में HC ने निशिकांत को दी बड़ी राहत, निचली अदालत का फैसला निरस्त

Jharkhand ED News