Jharkhand: सीएम हेमंत ने ईडी पर पलटवार, ST/SC थाने में दर्ज करायी नामजद FIR, लगाये कड़े आरोप

Jharkhand: CM Hemant hits back at ED, FIR lodged in ST/ST police station

एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय सीएम आवास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले में हुई पूछताछ के लिए पहुंची थी, उसी समय सीएम हेमंत सोरेन की ओर से भी दिल्ली में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ ईडी अधिकारियों पर नामजद FIR दर्ज करायी गयी है। सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारी कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार समेत अन्य के खिलाफ एसटी/एससी थाने में यह मामला दर्ज कराया है।

सीएम हेमंत ने एसटी/एससी थाने में क्या दर्ज करायी है FIR?

ईडी अधिकारियों के खिलाफ एसटी/एससी थाने में कांड संख्या 06/24 में सीएम हेमंत ने दर्ज कराया है कि जब रांची आने पर उन्हें मीडिया में चल रही खबरों से इन अधिकारियों की करतूतें पता चलीं। ये मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान और बदनाम करने के लिए दिल्ली स्थित झारखंड भवन और 5/01, शांति निकेतन गये थे। 27 और 28 जनवरी 2024 को वह दिल्ली दौरे पर थे। शांति निकेतन जिसे झारखंड राज्य द्वारा आवास एवं कार्यालय उपयोग हेतु पट्टे पर लिया गया है, वहां रुका। 29 जनवरी 2024 को, पता चला कि ईडी के अधिकारियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उस परिसर में कथित तलाशी ली थी। यह कथित तलाशी बिना किसी पूर्व सूचना के की गयी।

अपनी एफआईआर में सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय और झारखंड स्थित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में व्यापक कवरेज के लिए ईडी अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी थी ताकि हमें बदनाम किया जा सके। सीएम ने ईडी अधिकारियों पर चुनिंदा गलत सूचना लीक करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके आवास परिसर से जब्त नीली बीएमडब्ल्यू कार उनकी नहीं है। भारी मात्रा में अवैध नकदी मिलने की खबर भी झूठी है। सीएम हेमंत ने कहा कि ईडी ने जानबूझकर सार्वजनिक रूप से उन्हें अपमानित करने के लिए यह कृत्य किया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkand: IAS अविनाश कुमार गृह सचिव पद से हटाये गए, एल. ख्यांग्ते को अतिरिक्त प्रभार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *