Hemant Soren Bail: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दी है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने रांची सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट में जो शिकायत वाद दर्ज करवाया था, जिस पर शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई। बता दें की इससे पहले 13 जून को हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
दरअसल, ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री को बार-बार जो समन भेजा था जिसका बार-बार उल्लंघन किये जाने को लेकर यह शिकायत वाद दर्ज कराया गया है। बता दें कि निचली अदालत द्वारा समन जारी किये जाने के आदेश को हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को अलग-अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था, लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे। बता दें की रांची के बड़गाई अंचल के जमीन फर्जीवाड़े में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को सीएम हाउस से ईडी ने गिरफ्तार किया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jio ने किये अपने सभी प्लान महंगे, दूसरे मोबाइल सेवा प्रदाता भी डालेंगे आपकी जेब पर बोझ
Hemant Soren Bail